सिख धर्मगुरु बाबा सतनाम दास ने एक मुस्लिम सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमान होना गर्व की बात है. उनहोंने मंच पर बैठे एक मौलाना की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यहाँ इस मंच पर बहुत बड़े बड़े दिग्गज बैठे हैं जो पूरी दुनियां में इंसानियत, एकता और अखंडता के लिए भरपूर और सराहनीय काम कर रहे हैं.
हम सब एक ही माता पिता के संतान हैं…
उनहोंने एक शायरी का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे लोग सदियों में एक पैदा होता है. उनहोंने एक सुलेख के हवाले से कहा कि हम सब एक ही माता पिता के संतान हैं तो फिर हमारे बीच मतभेद क्यूँ. उनहोंने कहा कि हमारा देश पूरी दुनियां में एकता और अखंडता के लिए मिसाल है.
यहाँ राम वालों में इस्लाम की बू आती है…
लेकिन यहाँ राम वालों में इस्लाम की बू आती है और इस्लाम वालों को राम से बू आती है. उनहोंने कहा कि मेरे गुरु ने कहा था कि “प्रवाह ना करना रास्ता वही चलना जो सीधा और साफ हो” और मैंने वही रास्ता चुना.
हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें…