नई दिल्ली: हरियाणा में गाय से जुड़े अपराधों को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है! इस रिपोर्ट में पूरे हरियाणा में गाय तस्करी और उससे जुड़े अन्य अपराधों को लेकर अपराधियों का रिकॉर्ड सामने रखा गया है!
इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 8 महीनों में 86 हिन्दुओं पर गौ तस्करी और उससे जुड़े अन्य अपराधों में शामिल होने का मामला दर्ज किया गया है! वहीं करीब 421 मुसलमानों पर इस तरह के अपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं! वहीं करीब 15 सिखों पर भी इस तरह के मामले दर्ज हैं! हरियाणा में बीजेपी की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने प्रदेश में गौहत्या के खिलाफ कानून बनाया था!
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं गोसंवर्धन अधिनियम 2015 के तहत 1 जनवरी 2016 से 31 अगस्त 2016 तक 513 मामले दर्ज किए गए हैं!
इनमें सबसे ज्यादा गौ तस्करी के मामले हैं! इसके अलावा कुछ मामले गोहत्या और गौमांस बेचने के हैं। पुलिस ने इन अपराधों के लिए 170 लोगों को गिरफ्तार भी किया है!
फेसबुक पर हमारा पेज लाइक करने की लिये, यहाँ क्लिक करे…