तीन तलक मुद्दे को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वकील कपिल सिब्बल ने ये बड़ा बयान देकर सरकार को घेरे में ले लिया है! उन्होने कहा है कि अयोध्या के राम जन्मभूमि होने पर हिंदुओं की आस्था पर सवाल नहीं उठाया जा सकता तो तीन तलाक पर मुस्लिमों के विश्वास पर भी सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए!
उन्होंने कहा है कि तीन तलाक 1400 साल पुरानी प्रक्रिया है! अब इस पर सवाल क्यों उठाये जा रहे है! भारत में सभी धर्म के लोग रहते है और वो अपने अलग-अलग धर्मों को मानते है! इसलिए किसी को किसी के धर्म में दखल अंदाज़ी करने का कोई अधिकार नहीं है!
कपिल सिब्बल ने साफ तौर पर कोर्ट में कहा किसी के विश्वास को निर्धारित नहीं कर सकता और उसे इसमें दखल नहीं देना चाहिए! इस तरह के विषय पर बहस ही गलत है!
फेसबुक पर हमारा पेज लाइक करने की लिये, यहाँ क्लिक करे…