आज कल मीडिया पूरे देश और दुनिया में मुसलमानों को ऐसे पेश करती है जैसे सिर्फ मुसलमान ही तीन शादी करता है और तलाक देता है! ऐसे में अभी अभी सुर्ख़ियों में आये करिश्मा कपूर के पूर पति संजय कपूर को लेकर सोशल मीडिया में घमासान मचा हुआ है! जिसमे कहा जा रहा है कि बदनाम सिर्फ मुसलमानों को किया जाता है जबकि हर धर्म के लोग कई कई शादियाँ कर रहे हैं!
इससे पहले 2 पत्नियों को तलाक दी …
संजय कपूर ने अपनी गर्ल फ्रेंड प्रिया सचदेव से शादी कर ली है लेकिन इससे पहले भी उनके दो पत्नियाँ रह चुकी हैं जिनमे से एक मशहूर अभिनत्री करिश्मा कपूर हैं! संजय अपनी दोनों पत्नियों को तलाक दे चुके हैं और आज कल न्यूयॉर्क में हैं!
अब नहीं बोला कोई तलाक पर…
जब कोई एक मुसलमान तलाक देता है तो सारा मीडिया हाथ धोकर पीछे पद जाता है लेकिन जब ऐसे हाई पप्रोफाइल मामले सामने आता हैं तो मीडिया एक भीगी बिल्ली बन जाता ह!
फेसबुक पर हमारा पेज लाईक करने के लिए, यहाँ क्लिक करें…